20.6 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

CM शिवराज ने दी बड़ी सौगात, लांच की प्रदेश की युवा नीति

Must read

भोपाल। गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर करीब 01 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्‍थल पहुंचे और राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज ने इस कार्यक्रम में प्रदेश की युवा नीति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की युवा नीति लांच की। साथ ही रिमोट के माध्यम से युवा पोर्टल का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के मंच से यंग अचीवर्स को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभाग की योजनाओं के चयनित युवाओं को लाभ वितरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां युवाओं से संवाद भी करेंगे। इस दौरान यहां युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर केंद्रित फिल्म का प्रदर्शन भी होगा।

 

बालीवुड फिल्मों में कई सुपरहिट गीत देने वाले मेघदीप बोस ने मंच से अपना अनुभव साझा किया। ओलंपियन विवेक सागर प्रसाद ने भी अपना अनुभव बताया। विवेक ने कहा कि मेरा घर और नौकरी दोनों का सपना मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया है । खेल इतना आसान नहीं, जितना लगता है। खेल में बहुत स्कोप है, मुख्यमंत्री ने खेल को बढ़ावा दिया है। 22 साल की उम्र में उद्यम शुरू करने वाले अनुभव दुबे ने कहा, अब हम गोरों (विदेशी आउटलेट) की फ्रेंचाइजी नहीं लेंगे अब खुद की फ्रेंचाइजी शुरू करेंगे। अनुभव ने कहा कि मुख्‍यमंत्री की सोच को सलाम।

 

यूथ महापंचायत में प्रदेश के 15 जिलों भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, गुना और अशोकनगर के युवा हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थी युवा महापंचायत में वर्चुअल रूप से शामिल हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!