एमएसएमई उद्यमियों को सीएम शिवराज देगें बड़ी सौगात

भोपाल।प्रदेश के 1450 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के उद्यमियों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अनुदान सहायता के 400 करोड़ रुपये जमा कराएंगे। कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में होगा, जहां से सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि जमा कराई जाएगी। प्रदेशभर के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और हितलाभ लेने वाले उद्यमी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

एमएसएमई विभाग के सचिव पी. नरहरि ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास के लिए 2021 में लागू की गई एमएसएमई नीति में इन उद्यमों को विभिन्न प्रकार के अनुदान एवं सेक्टर को विशेष पैकेज दिए जाने का प्रविधान है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई नीति के प्रविधानों के तहत इन उद्यमों को उद्योग विकास अनुदान, गुणवत्ता प्रमाणन के लिए सहायता, पेटेंट के लिए प्रतिभूति, अधोसंरचना विकास के लिए सहायता, ऊर्जा लेखा परीक्षा के लिए सहायता और बीमार इकाइयों के पुनर्जीवन के लिए सहायता दी जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!