राशि। ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलता है। नौं ग्रहों में से सभी ग्रह किसी ना किसी चीज के कारक ग्रह माने जाते हैं। वहीं बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है और इसे बुद्धि और व्यापार का कारक ग्रह मानते हैं। इसलिए जब भी किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह अच्छी या शुभ स्थिति में होते हैं तो उन्हें व्यापार या फिर करियर में सफलता प्राप्त होती है। वहीं बुध जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो इसके असर भी राशियों पर देखने को मिलता है।
अप्रैल के महीने में भी कुछ राशियों के जातकों के जीवन में हलचल मचने वाली है। क्योंकि 31 मार्च को बुध मेष राशि में गोचर कर चुके हैं और बुध के मेष राशि में प्रवेश करने के पहले ही शुक्र और राहु वहां मौजूद हैं। ऐसे में बुध, शुक्र और राहु की युति सभी राशियों पर प्रभाव डालेगी। तो आइए जानते हैं किस राशि पर इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा।
मेष राशि: बुध का गोचर आपकी राशि में ही हुआ है इसलिए इसका असर इस राशि में ज्यादा दिखाई देने वाला है। मेष राशि में बुध का गोचर व्यक्तित्व का आकर्षण बढ़ाएगा साथ ही धन लाभ भी कराएगा। इस दौरान आपके सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे और मनचाही नौकरी भी आपको मिल सकती है। जिनकी नौकरी है उनका प्रमोशन होगा।
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए बुध का गोचर अच्छा साबित होने वाला है। इस दौरान आपकी सभी समस्याएं हल होती नजर आएंगी। संतान के तरफ से आपको सुख प्राप्त होगा और जल्द अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। सेहत के प्रति सचेत रहें, हल्की-फुल्की बीमारी हो सकती है। हालांकि आपके लिए समय अनुकूल है, हर कार्य में सफलता मिलेगी।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा होने वाला है। परिवार का सुख मिलेगा और नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे। साथ ही जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें जल्द प्रमोशन मिल सकता है। आर्थिक लाभ मिलेगा और निवेश संबंधी कामकाज में आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा।
सिंह राशि: बुध का मेष राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों को अपार संपदा का मालिक बना सकता है। क्योंकि आपके लिए यह समय काफी अच्छा रहने वाला है। आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप दान-पुण्य के कार्यों में शामिल होंगे।
कुंभ राशि: बुध का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लिए उत्तम साबित होगा। आय में बढ़ोतरी हो सकती है या प्रमोशन भी मिल सकता है। निवेश के लिए ये समय अच्छा रहेगा। इस गोचर के दौरान आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। किस्मत का भी पूरा साथ मिलेगा।