छतरपुर। छतरपुर में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। हादसा जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव के पास हाईवे पर हुआ। यहां दो तेज रफ्तार गाड़ियों (स्कॉर्पियो और वैगनआर) की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसमें वैगनआर सवार मां-बेटी और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोग घायल है।
तीनों मृतक यूपी के महोबा के रहने वाले थे और इलाज के लिए छतरपुर आ रहे थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे हुआ। जिसमें यूपी से आ रही वैगनआर (UP95 U1194) और स्कॉर्पियो (UP95 Q4015) के बीच भिड़ंत हो गई। वैगनआर यूपी महोबा से छतरपुर की ओर आ रही थी, वहीं स्कार्पियो छतरपुर से UP महोबा की ओर जा रही थी।
स्कॉर्पियो छतरपुर से महोबा की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
स्कॉर्पियो छतरपुर से महोबा की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मां-बहन और ड्राइवर की मौत, भाई घायल
पूजा के पिता ओमप्रकाश सेन ने बताया कि कार सवार पूजा सेन (28) को 8 माह का गर्भ था। उसी के इलाज के लिए बेटा राहुल सेन (25) अपनी मां गुड्डो राजेश सेन (45) को लेकर छतरपुर जा रहा था। हादसे में कार चला रहे देवेंद्र अशोक सोनी (29) की भी मौत हो गई, जबकि राहुल घायल है। पूजा सेन की शादी कानपुर में मुकेश सेन से हुई थी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार आदित्य निगम (24 साल), अमिता निगम (22 साल) और अयांश निगम (13 साल) भी घायल हैं।
घायल अयांश की मां मेघा निगम ने बताया कि वे मेरठ के रहते हैं। भतीजे और भतीजी के साथ बेटा अयांश छतरपुर में बहन को लेने आए थे। हमारा घर महोबा में है, जहां अयांश की दादी रहती हैं। गाड़ी भतीजा आदित्य निगम चला रहा था।