ग्वालियर। पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के शक में चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने इन्हें पकड़कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है। ये लोग आठ से 12 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का झांसा दे रहे थे और परीक्षा से पहले फर्जी दस्तावेज, थंब इंप्रेशन और आधार कार्ड अपडेट करने का प्रयास कर रहे थे। थाना क्राइम ब्रांच में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आपको बात दे एमपी में पटवारी के नौ हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पीडबी द्वारा ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर आठ से 12 लाख रुपये की डील करने वाले चार युवकों को ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक अभ्यर्थी से इन लोगों ने डील की थी, जो पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें पकड़ा। अभी इनसे पूछताछ चल रही है।
पुलिस ने बताया कि बंसल ऑनलाइन पर दो युवकों द्वारा नकली थंबिल इंप्रेशन के साथ ही आधार कार्ड अपडेट करने का कार्य किया जा रहा था। जब युवकों को पूछताछ के लिए बैठाया तो इनके दो साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी लगी, पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया है। इन लोगों ने यह भी झांसा दिया था कि वह थंब इंप्रेशन का क्लोन बनवाकर परीक्षार्थी की जगह साल्वर बैठा देंगे। लेकिन इससे पहले ही पुलिस द्वारा इन्हें दबोच लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।