22.3 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

सिंधिया ग्वालियर प्रवास पर आज, कई परियोजनाओं का करेंगे भूमि पूजन

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में शुक्रवार 7 अप्रैल को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर जिले के प्रवास पर पहुंच रहे हैं। सिंधिया सुबह 11.30 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। जहां वे कई परियोजनाओं का भूमि पूजन करने के बाद अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचेंगे। इसके बाद सिंधिया पब्लिक मीटिंग में शामिल होंगे।

बता दें कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया विमानतल से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे जनपद पंचायत डबरा के ग्राम बरकरी पहुँचेंगे और यहाँ पर रतनगढ़, बहुउद्देश्यीय परियोजना के तहत देवगढ़-बिलौआ पम्प हाउस-1 का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.45 बजे ग्राम गिजौर्रा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सिंधिया बिजोरा से रवाना होकर अपरान्ह पौने चार बजे ग्वालियर में हरीशंकरपुरम पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सायंकाल लगभग 7 बजे नईसड़क और लगभग 7.15 बजे बाड़ा पहुँचेंगे और यहाँ पर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पब्लिक मीटिंग में शामिल होंगे। सिंधिया रात्रि 8.45 बजे विनयनगर सेंट्रल जेल के समीप पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि लगभग 9 बजे सेवानगर पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सिंधिया इस कार्यक्रम के बाद जयविलास पैलेस पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!