24.9 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

बिखरा गेहूं समेट रहे 4 लोगों को सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

Must read

धार। धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक तेज रफ्तार आयशर वाहन ने सड़क पर गेहूं समेट रहे 4 लोगों को टक्कर मार दी। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया। आज शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौप दिया जाएगा।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नालाल निवासी रालामंडल हाल मुकाम नोगांव धार ट्रैक्टर-ट्राली से अपने गेंहू भरकर राजगढ़ मंडी बेचने ले जा रहे थे। इसी दौरान सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेरुचोकी चौकी-उंडेली फाटा के सामने रोड़ पर गेहूं गिर गिए। जिन्हें इकठ्ठा करने के लिए मुन्नालाल ने अपने पुत्र को कुछ मजदूरों को लेकर आने को कहा। वे अपने पुत्र व अन्य के साथ गेंहू समेट रहा थे। इसी दौरान तेज गति से आए आयशर वाहन क्रमांक जीजे 34 टी 1488 उन सभी को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही गेहूं इकट्ठा कर रहे मुन्नालाल पिता चंपालाल उम्र- 47 वर्ष निवासी राला मंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, लवकुश पिता चंपालाल उम्र 28 वर्ष नि. नाननखेडा थाना तिरला, नवदीप पिता मुन्नालाल जाति उम्र 29 वर्ष करीबन निवासी राला मंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगावा धार, अर्जुन पिता हरेसिह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पचलाना थाना नोगांव की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह घटना रात्रि करीब 12.15 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों को डायल 100 एवं एंबुलेस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया। जहां पर आज मंगलवार को चारों शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर एमएल जैन ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।

 

 

सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि घटना के तत्काल बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी आयशर क्रमांक जीजे 34 टी 1488 एवं चालक को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। हादसे में 4 लोगो की मौत हुई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!