14.4 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

कोरोना पॉजिटिव मामलो की संख्या 60 लाख पार

Must read

देश। Corona संक्रमित मामलो की भारत में पिछले 24 घंटे में 82,170 नए मामले सामने आए है। 1,039 मौतें हुईं। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 60,74,703 हो गई है।

ये भी पढ़े : CORONA से  मध्य प्रदेश में ब्लड बैंक का स्टॉक खत्म

Corona के मामलो पर नजर डालिये –

  • Corona के सक्रिय मामले – 9,62,640, ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मरीज – 5,01,6521, मौतें – 95,542

ये भी पढ़े : Corona : भारत से सऊदी आने-जाने वाली उड़ान पर पाबंदी

Corona के लक्षण –  
  • बच्चों में दस्त, उल्टी और पेट में ऐंठन।
  • बुख़ार, खांसी और स्वाद या गंध की पहचान का जाना।

Corona से बचने के उपाय – 

  • सामाजिक दूरी और लोगो से शारीरिक दूरी बनाए रखें।
  • व्यक्तिगत स्वच्छता।
  • हाथों को बार-बार धोना है
  • चेहरे और आंखों पर हाथों से टच ना करे।
  • छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें।
  • उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें।
  • रोज सुबह शाम काड़ा बना कर पीये।

Corona पर ब्रिटिश रिसर्चरों ने क्या दावा किया –

ब्रिटिश रिसर्चरों ने दावा किया है कि बच्चों में दस्त, उल्टी और पेट में ऐंठन कोरोना के लक्षण है। क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट ने बच्चों पर अध्ययन कर रहा है। उसके मुताबिक जिन लक्षणों पर नज़र रखी जा रही है। मौजूदा समय में कोरोना वायरस के तीन ही लक्षण हैं- बुख़ार, खांसी और स्वाद या गंध ना आना। इसमें से कोई भी लक्षण होने पर व्यक्ति को श्वेम आइसोलेट होना चाहिए। उसके बाद टेस्ट कराना चाहिए।

ब्रिटिश रिसर्चरों के इस अध्ययन से लग रहा है, कि इस सूची में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस अध्ययन में करीब एक हज़ार बच्चों को शामिल किया गया। मेडरेक्सि में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक 992 बच्चों में 68 के शरीर में वायरस के एंटीबॉडीज देखने को मिले हैं।

जिन बच्चों में एंटीबॉडीज पाया गया है, उनमें से आधे को कोविड-10 के निर्धारित लक्षण भी देखने को मिले हैं। हालांकि इनमें से किसी भी बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आयी है।

For Daily update –  MP Samachar मोबाइल एप डाउनलोड करे 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!