दिग्विजय सिंह बोले BJP में CM पद के सात, नरोत्तम ने भी ली चुटकी

भोपाल। चुनावी साल में प्रदेश के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। पूर्व मुख्‍यमंत्री और राज्‍यसभा सदस्‍य दिग्‍विजय सिंह ने कल सागर में यह बयान दिया था कि भाजपा में सात-सात नेता मुख्‍यमंत्री बनने को तैयार हैं और सूट सिलवाकर बैठे हैं, लेकिन कांग्रेस में चुनाव परिणाम आने के बाद केवल कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके इस बयान पर प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने पलटवार किया।

 

गुरुवार सुबह मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान नरोत्‍तम ने दिग्‍विजय के इसी बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने पहले पूरी कांग्रेस को उधेड़ कर फेंक दिया और अब वह हमारे सूटों की सिलाई पर ध्यान दे रहे हैं। दरअसल, दिग्‍विजय कांग्रेस में जैमर का काम कर रहे हैं। जो बचा-खुचा कांग्रेस का नेटवर्क है, उसको भी ध्वस्त करके मानेंगे। दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश में अपने चुनावी दौरे के जरिए कांग्रेस पार्टी को निपटाने का काम कर रहे हैं।

 

गौरतलब है कि दिग्‍विजय फिलहाल सागर जिले के उन विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं, जहां कांग्रेस लगातार तीन बार से चुनाव हार रही है। इसी क्रम में वे बुधवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!