ग्वालियर। युवक को पिटता देख चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी वहां जा पहुंचा और युवक को बचाया। पुलिस युवक और मारपीट करने वाले ससुराल पक्ष के लोगों को थाने पकड़ ले गई है। पुलिस अब मारपीट से घायल युवक का मेडिकल करा रही है साथ ही मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब आधा दर्जन से ज्यादा लोग ने एक युवक को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। पता चला है कि पिटने वाला युवक भोपाल निवासी इमरान था। इमरान को पीटने वाले लोग उसके ससुराल वाले ही थे। पुलिस के मुताबिक भोपाल निवासी इमरान की शादी ग्वालियर में हुई थी। शादी के बाद दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होने लगे और मामला थाने से होकर कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट में इमरान और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा है। इसी मामले की पेशी करने के लिए इमरान भोपाल से ग्वालियर आया था।
ग्वालियर निवासी पत्नी भी अपने परिजन के साथ कोर्ट में पेशी पर पहुंची थी। इमरान ने अपनी पत्नी के साथ उसके परिवार के आने पर आपत्ति जताई और विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद बड़ा तो इमरान ने पत्नी और ससुरालियों को जान से मारने की धमकियां देने लगा। धमकियों से ससुराल वालों का पारा चढ़ तो उन्होंने इमरान की जमकर मारपीट कर दी। हंगामे की खबर लगते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से इमरान को छुड़ाया। इस मामले में पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि युवक के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर मारपीट कर दी है। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। मारपीट के चलते युवक को चोट भी आई है। फिलहाल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है साथ ही इसकी शिकायत पर मारपीट करने वाले ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।