सिंगरौली। सिंगरौली जिले में पुलिस को डेढ़ सौ से अधिक फरार अपराधियों की तलाश है। एसपी की सख्ती के बाद थाना स्तर पर आरोपियों की सूची तैयार हो रही है। इसके बाद पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेगी।जिले के थाना क्षेत्रों से मारपीट, चोरी, छेड़छाड़, दुष्कर्म सहित हत्या व हत्या का प्रयास के अपराध को अंजाम देकर आरोपी फरार चल रहे हैं। इसका खुलासा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान हुआ। एसपी मो. युसूफ कुरैशी ने सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करें। पुलिस टीम को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने के लिए रवाना करें और सूचना तंत्र को और बेहतर बनाएं।
तमाम निर्देशों के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई, तो एसपी थानों में औचक निरीक्षण करने पहुंचने लगे। बताया जाता है कि कई गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से इनाम भी घोषित किया है। फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना लापरवाही को दर्शाता है। जिले भर में अभी भी डेढ़ सौ से करीब आरोपी फरार चल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस अन्य जिले व राज्यों में दस्तक नहीं दे रही है। दबिश देने के बाद भी आरोपी पुलिस की नजरों से ओझल हो रहे हैं।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय नहीं होती है। स्थिति यह है कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो जाते हैं। लंबे समय बाद वापस लौटने पर दोबारा अपराध को अंजाम देते हैं, इसलिए ज्यादातर फरार आरोपी ग्रामीण थाना क्षेत्रों के हैं। यहां के थानेदारों को एसपी ने एक और मौका देते हुए कहा कि जल्द गिरफ्तारी करें।