इंदौर। युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करने को लेकर जिला रोजगार कार्यालय आगे आया है। छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेला रखा गया है। 20 अप्रैल को मेले में जिले की कई कंपनियां आएगी। संस्थानों ने 600 युवाओं को रोजगार देने की बात कहीं है। इसके लिए पंजीकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
उप संचालक रोजगार पीएस मंडलोई ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेला 20 अप्रैल 2023 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक लगाया जाएगा, जो जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के पास) पोलोग्राउन्ड में रखा है। मेले में कंस्ट्रक्शन, आटोमोबाइल, मल्टी स्ट्रोर ब्रांड, सिक्यूरिटी-हाउसकीपिंग एजेंसी, चाकलेट फैक्टरी सहित कई प्रतिष्ठित कम्पनियां आएगी। यहां 600 से अधिक विभिन्न पदों पर सेल्स एक्जिकेटिव, टेक्नीशियन, टेलीकालर मार्केटिंग, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर, पेकर, आपरेटर युवाओं की नियुक्तियां की जाएगी। इसके लिए संस्थानों ने आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करेंगी।
उन्होंने बताया कि बायोडाटा के आधार पर कंपनियां साक्षात्कार के लिए आवेदकों को भेजा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को उनके अनुभव अनुसार वेतन निर्धारित किया जाएगा। कंपनियों ने एक सप्ताह के भीतर चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग देने की बात कहीं है।