नीमच। नीमच कैंट थाने पर पदस्थ एक महिला एसआई को रिश्वत लेने के आरोप में एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैचकर दिया हैं। जिसमें एसआई ने देवर की शिकायत पर उसकी भाभी को हिरासत में लिया था और फिर 3 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया था। आवेदक देवर की शिकायत पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी अनुसार आवेदक शिवकुमार पिता शांतिलाल पार्चे निवासी इंदिरा नगर नीमच द्वारा एसपी अमित तोलानी को लिखित में शिकायत प्रस्तुत की थी जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी बहू, निशा पति अमित पार्चे को उसके देवर की रिपोर्ट पर से दिनांक 16 अप्रैल को एसआई हर्षिता सांवरिया ने थाना नीमच कैंट बुलाकर 5 हजार की रिश्वत मांग की और 3 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया। उक्त शिकायत की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एसआई सांवरिया को तत्काल प्रभाव से एसपी तोलानी ने कैंट थाने से लाइन अटैच करा दिया है।
बता दें कि नीमच जिले में लंबे समय से पदस्थ एसआई हर्षिता सांवरिया कई मामलों को लेकर लगातार सुखियों में रहती है। उसका यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी उस पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं और फिर लाइन हाजिर होना पड़ा था।
इन मामले में एसपी अमित कुमार तोलानी ने बताया कि एक आवेदक द्वारा कैंट थाने पर पदस्थ एसआई हर्षिता सांवरिया के खिलाफ अपनी बहु को देवर की शिकायत पर थाने पर बुलाकर रिश्वत मांगने व लेकर छोड़ने की शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें थाने से लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही उक्त मामले की जांच की कार्रवाई जा रही है।