भोपाल | आने वाले दिनों में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने तैयारियों के मामले में बढत बना ली है।लेकिन इस बढत में भी भाजपा की राहत छिपी है। कल नौ उम्मीदवारों के नामो के साथ अब तक कांग्रेस के कुल 28 प्रत्याशी मैदान में उतारे जा चुके हैं। हालांकि अनूपपुर समेत एक दो स्थानों पर प्रत्याशियों को बदलने का दबाव है लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ रहा है इसकी संभावना खत्म हो रही है।दूसरी ओर भाजपा अंदरूनी कारणों से अभी के उम्मीदवारों अधिकारिक सूची जाहिर करने से बच रही है।
- यह भी पढ़े : Satna :के लॉकअप में युवक की गोली से मौत
जानकार सूत्रों का कहना है कि भाजपा के अधिकांश उम्मीदवरों तो तय ही हैं क्योंकि राजनीतिक समझौते के तहत कांग्रेस से विधायक-मंत्री पद छोडकर आये नेताओं को भाजपा ने टिकट देने की मंजूरी दी हुई है लेकिन पार्टी के भीतर इन नये नेताओं को लेकर जारी असंतोष के चलते यह भी संभावना हैं कि भाजपा कुछ सीटों पर उमीदवारों को बदलकर भाजपा कॉडर के नेताओं को टिकट दे। हालांकि कांग्रेस की सूचियों से भाजपा राहत की सांस ले सकती है क्योंकि उसके दो नेता दीपक जोशी और भंवरसिंह शेखावत का कांग्रेस में जाने की उसकी आशंकाएं अब खत्मप्राय हैं।दरअसल भाजपा के इन दोनों नेताओं ने कई बार भाजपा के भीतर से ही मौजूदा हालातों पर अपनी नाराजगी जताई थी। कांग्रेस नेताओं ने दीपक जोशी को हाटपीपल्या से प्रत्याशी बनाने कोशिश की, वहीं बदनावर के लिये भाजपा के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत पर भी कांग्रेस ने डोरे डाले थे पर उसे कामयाबी नहीं मिली है |