जबलपुर। गोरखपुर प्व्यापारी संघ का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा और गोरखपुर थाने के एक हवलदार का रुपये लेते वीडियो वायरल होने के मामले में कार्रवाई पर बल दिया।
वायरल वीडियो में गोरखपुर थाने में पदथ प्रधान आरक्षक एक पान के टपरे के बाहर एक युवक से बातचीत करते हुए नजर आ रहा है। पंचम अपनी बाइक के पास खड़ा रहता है। थोड़ी देर में युवक पान की दुकान की ओर जाता है। पंचम बाइक में सवार होता है और उसे देखता है। तभी युवक अपना पर्स निकालता है और उसमें से रुपये निकालता है। वह यह रुपये पंचम को देता है। रुपये लेते ही पंचम पेंट की दाएं जेब में रुपये रखता है और वहां से रवाना हो जाता है। कुछ दूरी पर खड़े किसी व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बनाया गया है।
वीडियो सामने आने के बाद गोरखपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर सोनकर समेत अन्य ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी से की। मामले में पंचम पर और भी कई सनसनीखेज आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की गई है।
इस सम्बंध में गोरखपुर थानाप्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि वीडियो सामने आया है, यह वीडियो 30 मार्च के पहले का बताया जा रहा है। जिसमें हवलदार पंचम नजर आ रहा है। वीडियो की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उनके अनुरुप कार्रवाई की जाएगी।