नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने बीती रात बड़ी कार्यवाही करते हुए सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए। भारत में जिन अकाउंट्स पर यह कार्यवाही की गई है कि उनमें सुपर स्टार से लेकर दिग्गज राजनेता और नामी गिरामी खिलाड़ी शामिल हैं। ट्विटर से सभी लीगेसी ब्लू टिक खत्म,
बता दें. इस साल के शुरू में ट्विटर ने ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन आधारित किया था। इसके लिए एक कीमत भी तय की गई थी। इसके लिए पहले एक अप्रैल की आखिरी तारीख तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दिया गया था। अब जिन लोगों ने इस राशि का भुगतान नहीं किया, उनका ब्लू टिक हटा दिया गया है। जानकारों के मुताबिक, अब ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन या संस्थागत रूप से ही मिलेगा। भारतीय समयानुसार गुरुवार देर रात, कई यूजर्स ने शिकायत की कि उनका ब्लू टिक गायब हो गया है। यूजर्स ने अपने प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट पोस्ट भी शेयर किए।
जल्द ही साफ हो गया कि ट्विटर ने अपनी प्लानिंग पर एक्शन शुरू कर दिया है। उन खातों से नीले चेक हटा दिए गए, जिन्होंने मासिक शुल्क का भुगतान नहीं किया।
भारत में इनके ब्लू टिक हटे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकल, विराट कोहली, बसपा सुप्रीमो मायावती
ब्लू टिक का मतलब है कि उक्त अकाउंट को ट्विटर द्वारा सत्यापित किया गया है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि ट्विटर के पास अभी लगभग 3,00,000 सत्यापित यूजर्स हैं, जिनमें कई पत्रकार, एथलीट और राजनीतिक हस्तियां शामिल हैं। एलन मस्क ने कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए हर महीने भुगतान करना पड़ेगा।