देश। Corona मरीज़ो की देश में संख्या 61 लाख के पार हुई।
24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 70,589 नए केस आये, 776 मौत हुई, 84877 ठीक हुए है।
ये भी पढ़े : भारत से सऊदी आने-जाने वाली उड़ान पर पाबंदी
देश में कुल कोरोना मामले –
- मरीज़ 61,45,292
- ठीक 51,01,398
- मौत 96,318
- एक्टिव मरीज़ 9,47,576
ये भी पढ़े : Covid-19 पॉजिटिव मामलो की संख्या 60 लाख पार
कोरोना वायरस क्या है?
Coronavirus (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?
Covid-19 में पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है। इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है। कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है। बुजुर्ग या जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह या हार्ट की बीमारी है उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है। ज़ुकाम और फ्लू में के वायरसों में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं।
मास्क कौन और कैसे पहनें?
अगर आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं, तो आपको मास्क पहनना होगा।
जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
Daily updates के लिए अभी डाउनलोड करे : MP Samachar Mobile App