नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल (मंगलवार) को कोच्चि को वाटर मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम देश को पहली Water Metro सौपेंगे। इस मेट्रो को लंबे समय बाद हरी झंडी मिली है। बता दें वाटर मेट्रो दूसरी मेट्रो से अलग है। यह पटरियों पर नहीं बल्कि पानी पर चलेगी।
जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल होंगे। जिनमें से 4 टर्मिनल शुरू हो चुके हैं। हालांकि प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है। जब प्रोजेक्ट ऑपरेशनल हो जाएगा, तो सर्विस में 78 बोट्स और 38 टर्मिनल होंगे। यह पूरे एशिया की पहली वाटर मेट्रो है।
इसको बनाने में करीब 747 करोड़ का खर्च आया है। एक मेट्रो बोट की कीमत 7 करोड़ रुपये है। इस बोट में कई फीचर्स होंगे। इसमें एक बार में 100 लोग यात्रा कर सकेंगे।
केरल के बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन को एक लेटर मिला है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद उन्होंने चिट्ठी सुरक्षा एजेंसी को सौंप दी। फिलहाल सुरक्षा एजंसियां इसकी जांच में जुट गई है। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा इंतजाम को कड़ा कर दिया गया है।