29.1 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

मंदिर में चोरों ने लगाई सेंध, बोरों में भरकर ले गए नोट

Must read

उज्जैन। उज्जैन शहर के प्राचीनतम गढ़कालिका देवी मंदिर में सोमवार को चोरी हो गई। सुबह लगभग दो बजकर 40 मिनट पर दो चोर मंदिर की दीवार फांदकर अंदर पहुंचे, जहां उन्होंने कुदाली से दान पेटी को तोड़ा और बोरों में नोट भरकर भाग गए। इस दौरान गढ़कालिका माता मंदिर के चौकीदार भेरु केवट को दान पेटी तोड़ने की आवाज भी आई। इससे पहले चौकीदार शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा करता, दोनों चोर दान के पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना की जानकारी तुरंत जीवाजीगंज थाना पुलिस को दी गई, जिन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद मंदिर के चौकीदार भेरु की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

 

जीवाजीगंज थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़कालिका माता मंदिर में चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं, मंदिर में दान पेटी टूटी होने के साथ ही कुछ रुपया बिखरा हुआ था। जीवाजीगंज थाने के एसआई अंकित बनौधा ने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर पता चलता है कि दो लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जो कि मंदिर के पीछे की दीवार से ऊपर चढ़े और दीपमालिका पकड़कर नीचे उतरे हैं, जिन्होंने दान पेटी को कुदाली से तोड़कर इसमें भरे रुपये बोरे में भरे और भाग गए। सुबह गढ़कालिका मंदिर में हुई चोरी की जानकारी लगते ही एसपी सचिन शर्मा भी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया।

 

दान पेटी तोड़कर की गई इस चोरी की वारदात को जल्द सुलझाया जा सके, इसलिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्कॉट भी घटनास्थल पर पहुंची, जिन्होंने काफी देर तक मंदिर में जांच की। बताया जा रहा है कि पुलिस का डॉग इस कार्रवाई के दौरान शिप्रा नदी तक पहुंच गया था।

 

बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर दान पेटी लगी थी वहां एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। पुलिस ने इस कैमरे के फुटेज के माध्यम से यह जानकारी जुटा ली है कि इस चोरी की वारदात को दो लोगों ने अंजाम दिया था और यह दोनों लोग फुटेज में नजर भी आ रहे हैं। इस फुटेज के माध्यम से पुलिस दोनों चोरों की पहचान करने में लगी हुई है, जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

 

गढ़कालिका मंदिर शासकीय है और इसका संचालन भी सरकार के द्वारा ही किया जाता है। बताया जा रहा है कि यह दान पेटी 17 मार्च 2023 को खोली गई थी, जिसके बाद से इस दान पेटी में पूरी नवरात्रि की दान राशि थी। रविवार की देर रात चोरों ने दान पेटी के आधे हिस्से को तोड़कर दो बोरे रुपयों की चोरी कर ली और इस वारदात की जानकारी ना तो पुलिस लगी और ना ही पुजारी। दान पेटी में लाखों रुपये होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!