इंदौर। बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आईटी कंपनियों में काम कर रहे प्रोफेश्नलों के लिए शुरु किए गए नाइट कल्चर का विरोध किया हैै। उन्होंने रेसीडेंसी कोठी पर हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में नाइट कल्चर को लेकर सवाल उठाए। बैैठक में विजयवर्गीय ने कहा वे नाइट कल्चर के विरोधी है,क्योकि रात को युवा नशे में धुत नजर आ रहे है। वे ड्रग्स का नशा करते है।
विजयवर्गीय ने कहा कि बचपन में वे पिताजी,मामाजी के साथ सराफा बाजार जाया करते थे। रबडी, जबेली खाते थे। तब शहर के कई बड़े लोग सराफा में नजर अाते थे। रात को दो बजे तक सराफा खुला रहता था। सड़कों पर चहल-पहल रहा करती थी। नाइट कल्चर इंदौर की संस्कृति रहा है, लेकिन अब तक रात को सड़कों पर युवक-युवती नशे में धुत नजर आते है। प्रशासन को नाइट कल्चर पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
इस आपदा प्रबंधन की बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे। विजयर्गीय ने कहा कि इस कल्चर की आड़ में ड्रग्स रैकेट सक्रिय है। अफसरों को जांच कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। आपको बता दे कि नाइट कल्चर को लेकर पिछले दिनों विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में कहा था कि रात को जब वे जाते है तो युवक-युवती नशे में नजर आते है। उन्होंने लड़कियों के पहनावे को लेकर टिप्पणी करते उनकी तुलना शुपर्णखा से की थी। विजयवर्गीय से पहले पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी लाइट कल्चर को लेकर आपति्त ले चुकी है।