मेडिकल कॉलेज का घटिया निर्माण कार्य देख नाराज हुए विधायक, लगाई फटकार

राजगढ। राजगढ में चल रहे मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य देखने के लिए बुधवार को विधायक बापू सिंह तंवर खुद मौके पर पहुंचे, जहां मेडिकल कॉलेज के चल रहे निर्माण को विधायक ने गुणवत्ता विहीन बताते हुए ठेकेदार और अन्य लोगों को फटकार लगा दी।

 

 

विधायक बापू सिंह तंवर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की नींव के लिए जो बीम-कॉलम बनाए जा रहे है वह इतने घटिया है कि हाथ लगाने पर ही टूट जाते है। उसका टेस्ट कर आप कैसी रिपोर्ट बना रहे है। आप कागज में क्यों रिपोर्ट बना रहे हो,आप टेस्ट करो न। दिखाइए मुझे आप कैसा टेस्ट कर रहे है। कमजोर होगी तो ये बिल्डिंग गिर जाएगी, हजारों लोग यहां आकर इलाज करवाएंगे।

 

मेडिकल कॉलेज हमारे राजगढ़ जिले का गौरव है। आज मैं उसके निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गया था। इसके पूर्व में भी मैं जब गया था तब उसमें कुछ कमियां थी। जिसको हमने दुरुस्त करवाया था। आज निरीक्षण के दौरान मैंने देखा कि जो मेडिकल कॉलेज की नींव बनाने के लिए जो बीम-कॉलम बनाने जा रहे है। वहां गुणवत्ता विहीन पाए गए है। जब मैंने उन्हें पत्थर मारकर देखा तो वहां बीम कालम टूटने लगा। वहां पर जो क्वालिटी कंट्रोलर है जिसने वहां लैब लगा रखी है। मैंने उससे भी बोला कि आप यहां क्या कर रहे हो ? इतना बड़ा काम चल रहा है। 300 से 400 करोड़ खर्च कर 10 मंजिला बिल्डिंग बनाई जा रही है और जिस 10 मंजिला बिल्डिंग की नींव कमजोर होगी तो भवन कैसे ठीक हो पाएगा और हजारों लोग यहां इलाज करवाने आएंगे लेकिन अगर वह गुणवत्ता विहीन काम करेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो गलत काम हो रहा है उसको डिस्मेंटल करवा कर हम उसका दोबारा निर्माण करवाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!