राशि। ज्योतिष में मंगल ग्रह का विशेष महत्व है। जब यह ग्रह राशि परिवर्तन करता है या वक्री होता है तो सभी राशियों के जातकों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ता है। मंगल को बल, साहस, भूमि, धन के कारक के रूप में माना जाता है। वहीं शुक्र को धन, लग्जरी, प्रेम, सौंदर्य का कारक माना जाता है। 2 मई को शुक्र गोचर करके मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मिथुन राशि में पहले से ही मंगल ग्रह मौजूद हैं। जिससे मिथुन राशि में मंगल और शुक्र की युति बन रही है । ये युति 10 मई तक रहेगी। जो कि कुछ राशि वालों को तगड़ा लाभ देने वाली है।
मेष राशि
मेष राशि वालों को शुक्र की युति जमकर लाभ देने वाली है। इस दौरान आप जो चाहें कर सकते हैं। अविवाहितों के विवाह होने की संभावना है। अगर आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है तो वहां से आपको पैसा वापस मिल जाएगा। तनाव मुक्त रहेंगे। मन शांत रहेगा। आर्थिक लाभ की संभावना है।
वृषभ राशि
शुक्र गोचर से बन रही मंगल शुक्र की युति वृषभ राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगी। इस दौरान आपको अपने करियर में काफी तरक्की मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को सफलता मिलने की संभावना है। आय में वृद्धि होगी। जमीन से जुड़े किसी मामले में सफलता मिलेगी।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल और शुक्र की युति अच्छे परिणाम लेकर आने वाली है। मंगल इनके जीवन में काफी लाभ कराने वाले हैं। कार्यक्षेत्र में आप काफी तरक्की करेंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस ग्रह के प्रभाव से आपकी आय में काफी वृद्धि होगी। इस दौरान आप विदेश में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।