29.1 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

वंदे भारत ट्रेन के साथ हुआ हादसा, क्षतिग्रस्त हुआ वंदे भारत ट्रेन का हिस्सा

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर कल देर शाम दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत ट्रेन के साथ हादसे का एक वायरल वीडियो सामने आया है।वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है की वंदे भारत ट्रेन जब कल देर शाम को भोपाल जा रही थी तभी ग्वालियर के डबरा रेलवे स्टेशन के पास एक गाय वंदे भारत ट्रैन से टकरा गई।जिसके चलते ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। गाय टकराने के बाद ट्रेन लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही और उसके बाद उसको रवाना किया गया। बता दे अभी हाल में ही इस बंदे मातरम ट्रेन को न्यू दिल्ली से भोपाल रानी कमलावती तक शुरू किया गया।और यह बंदे भारत ट्रेन हादसा पहली बार सामने आया है। दरअसल गुरुवार देर शाम वंदे भारत ट्रेन जब नई दिल्ली से रवाना होकर भोपाल की तरफ जा रही थी की तभी यह वंदे मातरम ट्रेन ग्वालियर जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसी वक्त एक दौड़ती हुई गाय ट्रेन के सामने आ गई। और वंदे मातरम ट्रेन से टकरा गई। सबसे बड़ी बात यह रही कि जब वंदे भारत ट्रेन गाय से टकराई थी तब यह ट्रेन स्टेशन से रवाना हो ही रही थी इसलिए स्पीड भी बेहद कम थी। गाय के टकराने के बाद ट्रेन का आगे का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना के बाद टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा और उसे ठीक किया।उसके बाद वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया।जब यह घटना हुई थी तो उसके बाद लोगों की भीड़ वहां पर जमा हो गई क्योंकि ग्रामीण इलाकों में यह ट्रेन पहली बार रुकी थी

 

इसलिए जब इस बात की जानकारी आसपास के गांव को लगी तो वह सब इकट्ठा हो गए और उसके बाद आरपीएफ पुलिस बल को भी मौके पर बुलाना पड़ा। आरपीएफ पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को दूर किया और उसके बाद वंदे मातरम ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!