आज मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, सीएम करेंगे संवाद

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में आज मंगलवार को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पर होगा।इसमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ और रायसेन जिले की लाड़ली लक्ष्मी बेटियां शामिल होंगी, जिनसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संवाद करेंगे। उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाली लाड़ली बेटियों और लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का संचालन लाड़ली बालिकाओं द्वारा किया जाएगा।

 

जिले में लाड़ली लक्ष्मी पथ को सुसज्जित किया जाएगा। प्रत्येक स्तर पर लाड़ली वाटिका में एक पौधा लाड़ली लक्ष्मी के नाम से लाड़ली बालिकाओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाया जाएगा। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी के साथ उनके अभिभावक भी जुड़ेंगे

 

प्रदेश की पहली लाड़ली अदीबा के मन में आगे पढ़ने और भविष्य में कुछ कर गुजरने की चाहत है। पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद मन में ऊंची उड़ान की ललक है। रायसेन जिले की गौहरगंज निवासी अदीबा ने हाल ही में 10वीं की परीक्षा दी है। वह ओबेदुल्लागंज के एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ाई कर रही है। वे कहती हैं हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरे पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। उसमें मेरा भाई भी काम करता है। दोनों जो कुछ मिलकर कमाते हैं उससे किसी तरह से घर का खर्च चल जाता है। मैं लाड़ली बेटी हूं इसलिए मेरी पढ़ाई पर होने वाले खर्च की घर वालों को कोई चिंता नहीं है। मैं पढ़ लिखकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती हूं। अदीबा के भाई दानिश कहते हैं कि जब वह कालेज में प्रवेश लेगी तो उसकी फीस की हमें अब चिंता नहीं है क्योंकि इस खर्च भी शिवराज सरकार उठाएगी। भविष्य में उसके निकाह को लेकर भी परिवार निश्चिंत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!