शिवपुरी। शिवपुरी में 6 साल के बच्चे को बोलेरो ने रिवर्स लेने के दौरान कुचल दिया। घटना शुक्रवार शाम की है। आज शनिवार को इसका वीडियो सामने आया है। मासूम की मौत हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद आरोपी बोलेरो से निकले और बच्चे को देखकर भाग गए। ये भी आरोप लगाया कि बोलेरो सवार लोगों ने पैसा लेकर मामला रफा-दफा करने का ऑफर भी दिया। उन्होंने कहा कि पैसे ले लो और सब भूल जाओ। थाने जाने से कुछ भी नहीं मिलेगा।
बच्चे के परिजनों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब आधे घंटे तक चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीओपी अजय भार्गव और थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खुलवाया गया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पुराने मनियर टोल टैक्स के पास 6 साल का पुनीत शिवहरे अपने घर के बाहर खड़ा है। वह पीछे की तरफ देख रहा है। उसके आगे सड़क पर एक बोलेरो रिवर्स आ रही है। जो बच्चे को चपेट में ले लेती है। बच्चे का सिर पिछले टायर में दब जाता है। तभी पास खड़ी महिला चिखती हुई दौड़ पड़ती है। इस दौरान ड्राइवर और बोलेरो में बैठे लोग बाहर निकलकर देखते हैं और थोड़ी ही देर बाद वहां से भाग जाते हैं।
बच्चे के पिता राजकुमार शिवहरे समेत परिजनों का कहना है कि जब बेटे को कुचला गया, उस समय बोलेरो में 2 पुरुष और 4 महिलाएं थीं। उन्होंने जाते समय हमें धमकाया कि पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर दो। उनमें से एक महिला ने कहा था कि हमारा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा। मामले में रहवासी अशोक सिंह राजावत ने बताया कि कल आश्वासन के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस किसी के दबाव में आ गई है। बोलेरो मनोज धाकड़ के नाम से रजिस्टर्ड है। मनोज धाकड़ पुत्र नेपाल धाकड़ पोहरी जनपद की बीलबरा पंचायत के परिहारपुरा का रहने वाला है। मनोज सतना में जलसंसाधन विभाग में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। सब इंजीनियर मनोज धाकड़ की शादी 9 मई को होनी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि सम्भवत मनोज और उसके परिजन बोलेरो में सवार होकर आए होंगे, जिन्होंने लापरवाही से बोलेरो वाहन चलाते हुए मासूम को कुचल दिया, और वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गए।
Recent Comments