जबलपुर। जबलपुर में एक रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें दौड़ रहीं थी। इसका खुलासा तब हुआ। जब इलाहाबाद का एक यात्री बस में अपनी सीट ढूंढने आया था। लेकिन दीनदयाल बस स्टैंड में एक ही नंबर की दो बस होने के बाद वह चकरा गया और उसे सीट नहीं मिली। इसके बाद यात्री ने माढ़ोताल थाने में शिकायत की थी। वहीं पुलिस ने एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें रोड में चलाने को लेकर बस मालिक सहित ड्राइवर के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन बस मालिक फरार है।
सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि थाना माढ़ोताल अंतर्गत देर रात गश्त के दौरान दीनदयाल बस स्टैंड में शशिकांत त्रिपाठी उम्र 33 वर्ष निवासी प्रयागराज और प्रदीप पुष्पाकर उम्र 32 वर्ष शाजापुर ने शिकायत की कि उनकी सीट बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 में थी। परंतु बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 की दो बसें दीनदयाल बस स्टेण्ड में होने से उन्हें सीट नहीं मिल पाई।
जिसके बाद पुलिस ने एक बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 को तस्दीक कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर में खड़ा किया और बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 जिला सतना चली गयी थी। जिसे सतना में सुरक्षित तस्दीकी के लिए खड़ा किया गया। विजयनगर थाना में खड़ी बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन में सफेद रंग की बस में दाये बायें एवं पीछे गुडविल लिखा हुआ। साथ ही बस स्पीलर बस के रूप में पाई गयी। जिसका चैचिस नम्बर दर्ज पाया गया, बस का इंजन नम्बर और कंपनी द्वारा लगी प्लेट जिसमें इंजन और चेचिस नम्बर नहीं पाया गया था।
वहीं जांच पर बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 के वाहन मालिक द्वारा एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें रोड पर चलाई जाना पाये जाने से बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 के वाहन मालिक मोनू भाई निवासी नागपुर और ड्राइवर हसमत हुसैन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया हैं।