छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू आगामी 10 मई को ‘द केरला स्टोरी’ मूवी महिलाओं को नि:शुल्क दिखाएंगे। इसको लेकर भाजपा कार्यालय से टिकट वितरित की जाएगी। दरअसल आईएसआई जैसे आतंकवादी संगठनों के द्वारा हिंदू लड़कियों को लव जिहाद के चंगुल में फंसा कर उन्हें प्रताड़ित करने की कहानी को प्रदर्शित करती इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा है कि यह फिल्म हम सभी को देखनी चाहिए। इस फिल्म में आईएसआईएस आतंकवादी गतिविधियों को सूक्ष्मता से बताया गया है, जिसे जानना काफी जरूरी है।
विवेक बंटी साहू ने बताया कि 10 मई को बिग सिनेमा अलका में ‘द केरला स्टोरी’ के शो फ्री रखे गए हैं, जिसके टिकट भाजपा कार्यालय से विशेषकर महिला और युवतियों को दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इसके लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने छिंदवाड़ा के बिग सिनेमा में ‘द केरला स्टोरी’ को देखा और इस मूवी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह मूवी देखनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ योगेंद्र प्रताप राणा, सचिन चौरसिया, सौरभ सक्सेना संदीप रघुवंशी सहित अन्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे।