भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल अंत में विधानसभा चुनाव हैं। इससे पहले दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को साधने जुटे हुए हैं। शिवराज सरकार लाडली बहना योजना लांच कर मास्टर स्ट्रोक चला है। इसमें जून महीने से महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये डाले जाएंगे। अब कमलनाथ ने भी लाडली बहना योजना के जवाब में 9 मई को नारी सम्मान योजना लांच कर रही हैं। इसमें कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 1500 रुपये महीना दिया जाएगा।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, शिवराज सरकार ने 18 साल तक महिलाओं के बारे में नहीं सोचा। अब चुनाव आए तो प्रलोभन देने के लिए योजना लेकर आ गए। नाथ ने कहा, वह लाडली बहना योजना में छूटी महिलाओं को भी नारी सम्मान योजना का लाभ देंगे। कमलनाथ ने कहा कि मंगलवार को नारी सम्मान योजना लांच करेंगे। इसके फॉर्म घर-घर जाकर कार्यकर्ता भरवाएंगे। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 1500 रुपये महीना आत्मनिर्भरता के लिए दिया जाएगा। बता दें, कमलनाथ छिंदवाड़ा में योजना को लांच करेंगे। इसके अलावा भोपाल में सुरेश पचौरी, इंदौर में अरुण यादव और रतलाम में कांतिलाल भूरिया कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता नारी सम्मान योजना के फॉर्म घर-घर जाकर भरवाएंगे। फॉर्म में आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, आधार क्रंमाक, समग्र आईडी, आयु, जन्मतिथि, ग्राम पंचायत, जिला एवं किसी वर्ग से है जानकारी होगी।
फॉर्म पर फोटो के साथ ही वचनबद्ध कमलनाथ लिखा है, जिसके नीचे पूर्व सीएम की तरफ से लिखा गया मैं कमलनाथ सशक्त बेटी, समृद्ध नारी व नारी सम्मान के लिए मध्य प्रेदश में कांग्रेस सरकार बनने पर पात्रता अनुसार महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये और घरेलू एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नारी सम्मान योजना पर पलटवार करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा तक ही फॉर्म भर कर रह जाएंगे। लाडली बहना योजना एक्चुअल है, जबकि नारी सम्मान योजना वर्चुअल रहने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं।