मुरैना। ग्रामीणों की समस्या निदान व सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए लगाए गए मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में सरपंच पति ने न सिर्फ पटवारी से गालीगलौज किया, बल्कि पटवारी को मारने के लिए सरिया लेकर दौड़ा। मामला पहाड़गढ जनपद पंचायत की सुजानगढ़ी ग्राम पंचायत का है। इस पूरी घटना का वीडियो इंटनरेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है।
सुजानगढ़ी ग्राम पंचायत में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगाया गया था। इसमें पहाड़गढ़ जनपद के अलावा कैलारस तहसील के अधिकारी-कर्मचारी भी लोगों की शिकायतें सुनने व पात्र हितग्राहियाें को योजना का लाभ देने के लिए पहुंचे थे। शिविर में सरपंच की जगह उनका पति अनार सिंह धाकड़ पहुंचा जो कर्मचारियाें पर रौब झाड़ रहा था। इसी दौरान गांव के चार-पांच लोगों के नाम बीपीएल सूची में जोड़ने की बात पर सरपंच पति का हल्का पटवारी मनोज गुप्ता से विवाद हो गया। बताया गया है कि सरपंच ने जिन लोगों के नाम बीपीएल सूची में जोड़ने के लिए दिए थे, उन्हें पटवारी ने अपात्र घोषित कर दिया था। इसी बात पर सरपंच पति ने शिविर में सभी के सामने पटवारी को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। पटवारी ने विरोध किया तो सरपंच पति ऐसा उखड़ा कि पहले तो पटवारी को पीटने दौड़ा, लोगों ने रोक लिया तो पंचायत भवन के बाहर पड़े लोहे के सरिए को उठाकर फिर पटवारी पर हमला करने दौड़ा। गनीमत यह रही कि, मौके पर मौजूद ग्रामीण व कर्मचारियों ने सरपंच पति को रोक लिया। पटवारी ने इस मामले की शिकायत जनपद सीईओ को अलावा जौरा एसडीएम विनोद माहौर को की है। पटवारी ने आवेदन के साथ वह वीडियो भी दिया है, जिसमें सरपंच पति गालीगलौज करते हुए हमला करने का प्रयास कर रहा है।