13.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

IPL 2020 : हैदराबाद ने कैपिटल्स को 15 रन से हराया

Must read

अबु धाबी। IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 15 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के इस साल के अभियान की अपनी पहली जीत दर्ज की।  हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली की टीम 7 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। हैदराबाद की जीत का खाता खोलने में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर दिल्ली के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच से भी नवाजा गया।

ये भी पढ़े : कोरोना के मरीज़ो की संख्या 61 लाख के पार, 24 घंटे में 70,589 नए केस

इस साल जून में हुआ था मां का निधन

इस मैच के बाद राशिद खान अपने माता-पिता को याद कर बहुत भावुक हो गए। उन्होंने इस मैन आफ द मैच पुरस्कार लेने के दौरान अपनी मां को याद किया, जिनका इस साल की शुरुआत में निधन हो गया था। मैच के बाद इस बारे में राशिद खान ने कहा, पिछले करीब डेढ़ साल मेरे लिए बेहद मुश्किल रहे। पहले मेरे पिता की मौत हुई, इसके बाद इस साल जून में मेरी मां का भी निधन हो गया। इसके चलते मुझे मैदान पर वापसी करने में कुछ वक्त लगा।

बता दें कि राशिद खान के पिता का दिसंबर 2018 में निधन हो गया था।

ये भी पढ़े : बाबरी ढांचा विध्वंस केस पर फैसला कल, जयभान सिंह पवैया ने दिया बयान

मेरी मां मेरी सबसे बड़ी फैन थीं

राशिद खान ने कहा, मेरी मां मेरी सबसे बड़ी फैन थीं। खासकर आईपीएल में जब मैं मैन आफ द मैच बनता था तो वो घंटों इस बारे में मुझसे बात करती थीं। राशिद ने साथ ही कहा कि मैदान पर जाते वक्त उन पर किसी तरह का दबाव नहीं था। राशिद के अनुसार, मैंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तेज गेंदें डालीं। शुरुआत में आपको पिच की गति समझने के लिए दो—तीन गेंदें लगती ही हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर हमेशा मेरा समर्थन करते हैं।

कहते हैं कि तुम जानते हो कि टीम के लिए क्या सही है।

ये भी पढ़े : IPS अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने की परिवार में मार पीट, प्रशासन ने पद से हटाया

श्रेयस अय्यर बोले, हालात पढ़ने में नाकाम रहे

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम हालात समझने में चूक गई। अय्यर ने कहा, हैदराबाद ने तीनों विभाग में हमें मात दी। आश्चर्यजनक रूप से दूसरी पारी में गेंद असमान उछाल के साथ बल्ले पर आ रही थी।

हमें लगा था कि ओस से फर्क पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यहां का मैदान भी बड़ा था और हमने दो रन लेने के मौके नहीं भुनाए।

ये भी पढ़े : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले, देखे सूची

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samacha का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!