27.9 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

शिवराज बोले- हम प्रदेश को द केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे

Must read

भोपाल। प्रदेश की एटीएस इकाई द्वारा पिछले दिनों प्रतिबंधित संगठन हिज्‍ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से जुड़े 16 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। इस मामले में अब सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर आतंक को कोई जगह नहीं है। जैसे ही जानकारी मिली कि कट्टरपंथी, इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत- तहरीर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है, हमारे एटीएस ने तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की। एटीएस को निर्देश भी दिए कि ऐसी गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, इन्हें जड़ से समाप्त करना है। हम मध्य प्रदेश को किसी भी कीमत पर हम केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे। लव-जिहाद, मतांतरण यह कुचक्र नहीं चलेगा।

 

सीएम ने एचयूटी के सदस्‍यों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। उनमें से भोपाल से हिंदू से धर्मांतरित होकर गया हुआ एक शख्स भी शामिल है। इन सब के तार हिज्ब-उत- तहरीर से जुड़े हैं, जो एक कट्टरपंथी संगठन है। इनसे पूछताछ में पता चला कि रायसेन से सटे जंगल में ट्रेनिंग कैंप लगाते थे। समाज में घुलने-मिलने के लिए इनमें से कोई ट्रेनर होता था। कोई कंप्यूटर टेक्नीशियन होता था कोई दर्जी, कोई आटो ड्राइवर इत्यादि का काम कर रहे थे। गिरफ्तार सदस्यों में से एक भोपाल के कोहेफिजा में आडिटोरियम ट्यूटोरियल के नाम से कोचिंग सेंटर भी चला रहा था। यह समाज की भोली-भाली बेटियों को फंसाकर शादी करना, उनकी जिंदगी बर्बाद करना और मतांतरण जैसे गैरकानूनी काम कर रहे थे। मध्यप्रदेश की धरती पर यह बर्दाश्त नहीं होगा। उनसे अभी पूछताछ जारी है, इन्हें जड़ से नेस्तनाबूद करेंगे।
सीएम ने कहा कि हमने पहले भी सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। चंबल से डकैतों के आतंक को समाप्त किया है। नक्सलवाद छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा तक सीमित रह गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!