18.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निवार्चन आयोग की तैयारिया तेज

Must read

भोपाल। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत 20 मई को भोपाल में ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की एफएलसी कार्यशाला आयोजित की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कार्यशाला में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से आए प्रशिक्षकों द्वारा मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि एफएलसी (फर्स्ट लेबल चेकिंग) कार्यशाला में 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। भोपाल में होने वाली कार्यशाला में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के सचिव मुधसूदन गुप्ता, अनुभाग अधिकारी शिवम अरोरा, ईवीएम नोडल असम ईमली बरूआ, ईवीएम नोडल पश्चिम बंगाल सुमंता राय, ईवीएम नोडल पंजाब विपुल उज्ज्‍वल शामिल होंगे। यह कार्यशाला भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर हाल में आयोजित की

 

कार्यशाला में अधिकारियों को मशीनों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा, जिससे मतदान के समय किसी तरह की कोई समस्या न आए। अधिकारी प्रशिक्षण लेने के बाद अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को मशीन के बारे में बताएंगे। जिससे चुनाव के समय मशीनों का सही से उपयोग किया जा सके।

 

 

इधर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन शाखा भोपाल द्वारा मतदाता सूची अपडेशन का काम अभियान के तहत किया जा रहा है। वहीं वोटर आइडी से आधार लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है। अभियान के तहत मतदाता सूची में 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवा मतदाओं के नाम विशेष रूप से जोड़े जा रहे हैं। वहीं जो मतदाता जिले में नहीं हैं, उनके नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। विधानसभावार क्षेत्रों में हर मतदाता का वोटर आइडी कार्ड आधार से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि जिले में 20 लाख 1050 मतदाता हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!