सतना। सतना जिले के मैहर में मंगलवार रात लोग एक अनोखी शादी के साक्षी बने, ऐसी शादी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी। मैहर जनपद के करुआ ग्रांव में एक एक आरोपी युवक की शादी थी, आरोपी दूल्हा बना तो पुलिस वाले उसकी बरात में बराती बनकर पहुंचे। आरोपी दूल्हा अपने पिता के साथ शराब बेचने के आरोप में जेल भेजा गया था। उसकी शादी पहले से ही करुआ निवासी रामनरेश की पुत्री के साथ तय थी, आरोपी विक्रम चौधरी ने न्यायालय में शादी का आवेदन दिया था, न्यायालय ने पहले से तय शादी को मंजूरी देते हुए टीआई, एसआई, एएसआई मुंशी व चार पुलिसकर्मियों सहित आठ सदस्यीय टीम के साथ में विक्रम को बरात के साथ मैहर के लिए रवाना होने की अनुमति दी थी।
विक्रम की बरात गाजे बाजे और डीजे के साथ पहुंची। इस दौरान पारिवारिक सदस्यों ने जमकर डांस किया। लड़की के पिता ने बरात का स्वागत किया और खुशी जाहिर की साथ ही न्यायालय और पुलिसकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आरोपी दूल्हा विक्रम चौधरी भी शादी होने से काफी खुश नजर आ रहा था। आरोपी दूल्हे ने भी न्यायालय और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
Recent Comments