भोपाल। आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में मप्र बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश सह प्रभारी डा. रामशंकर कठेरिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित पार्टी के कई सीनियर नेता शामिल होंगे।
लोकसभा क्षेत्र में चलेगा जनसंपर्क अभियान
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि हर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
29 मई को पूरे प्रदेश में एक साथ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जाएंगी। इनमें बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ पदाधिकारी मीडिया को केन्द्र सरकार की उपलब्धियां और 2014 के पहले का फर्क बताएंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नेतागण शाम को सभी सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स के साथ मीटिंग करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे। यह अभियान 30 मई और 31 मई को होगा