18.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

शराब की दुकान बंद कराने के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

Must read

कटनी। कटनी जिले में ताजा मामला मंगलनगर इलाके में नई शराब दुकान खोले जाने का है। जहां स्थानीय लोगों ने मिलकर जमकर विरोध कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अलावा पुलिस और आबकारी हमला भी पहुंच गया, लेकिन लोगों का विरोध इतना जबरदस्त था कि प्रशासन अमला बेबस नजर आ रहा था।

 

आखिरकार मौके पर एसडीएम को बुलाया गया, जहां पर लोगों ने मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दी। बैकफुट पर आए प्रशासन आनन-फानन में फैसला करते हुए शराब दुकान को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। हालांकि, इस दौरान स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए, जहां उन्हें भारी जनमानस का विरोध झेलना पड़ा। आखिरकार, विधायक ने भी स्थानीय लोगों के साथ सुर मिलाते हुए शराब दुकान को तुरंत हटाने का आश्वासन दे डाला।

 

तकरीबन पांच घंटे चली मशक्कत के बाद शराब दुकान को अपने समाने खाली करवाते हुए ताला लगवाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस जगह शराब दुकान खोली जा रही थी। वहां से मंदिर और सेंट्रल स्कूल की दूरी महज 70 मीटर थी। एक यह भी बड़ी वजह थी, जिसके चलते प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!