आरक्षक प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को मारी गोली, फिर खुद किया सुसाइड

शाजापुर।शाजापुर जिले के बेरछा में एक आरक्षक ने अपनी बेवफा प्रेमिका और उसके पिता को गोली मार दी, वारदात को अंजाम देने के बाद आरक्षक ने खुद भी आत्महत्या कर ली है, वहीं गोली लगने से प्रेमिका के पिता की मौत हो गई है, जबकि युवती घायल है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेरछा में रविवार देर रात गोलीबारी की बड़ी वारदात सामने आई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और उसकी पुत्री गंभीर घायल है, बेटे राज को भी मामूली चोट आई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। आरोपी युवक सुभाष देर रात सीढ़ी लगाकर घर की पहली मंजिल में घुसा इसी दौरान गोलीबारी हुई और आरोपी ने लड़की के पिता, लड़की पर गोली चला दी, जिससे लड़की के पिता जाकिर खान की गोली लगने से मौत हो गई। लड़की शिवानी गंभीर घायल है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है। वारदात की जानकारी लगने पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत पहले ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे और उसके बाद घटनास्थल पर जाकर भी मुआयना किया। सोमवार तड़के तक एसपी यशपाल सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी बेरछा थाने पर जमे रहे।

 

 

 

गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें युवती के साथ उसके फोटो हैं। आरोपी ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका वो भी उसको नहीं उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वह कभी भूल नहीं पाएगी’। आरोपी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर देवास जिले में पदस्थ था। आरोपी के पिता भी पुलिसकर्मी थे, शासकीय सेवा के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपी को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी।

 

 

देवास में पोस्टिंग के दौरान ही शिवानी और सुभाष की मुलाकात हुई थी, दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन लड़की के पिता जाकिर खान को शिवानी के दूसरे धर्म में शादी करने पर एतराज था। परिवार के अन्य सदस्यों की नामंजूरी के बाद शिवानी ने सुभाष से दूरी बनानी शुरू कर दी। प्रेमिका से मिले धोखे को प्रेमी सुभाष बर्दाश्त नहीं कर सका और उसे दर्द देने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया। वारदात में जहां लड़की के पिता की मौत हो गई तो वहीं, सुभाष ने भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!