18.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

सड़क पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग, कार में सवार लोगो ने कूदकर बचाई जान

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में सड़क पर दौड़ती कार अचानक द बर्निंग कार बन गई। कार में आग देख कार मालिक और चालक ने समय रहते कार का गेट खोलकर कूद गए। कुछ ही मिनट में कार आग का गोला बन गई। घटना रविवार रात को शहर के सूर्य नमस्कार चौराहे पर हुई। कार में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है।

 

ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में रहने वाले राम मोहन शर्मा और उनका ड्राइवर बृजमोहन शर्मा अपनी सीएनजी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक DL 8 CW 8920 से रविवार रात घर जा रहे थे। अभी वह मेला ग्राउंड के पास सूर्य नमस्कार चौराहे पर पहुंच थे कि कार में अचानक जलने की बू आई। राम मोहन शर्मा और उनका ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाते कार से लपटें निकलने लगीं। तत्काल ड्राइवर समेत कार से नीचे कूद गए। देखते ही देखते कार ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड दमकल की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी जिस पर पायलट ने पानी डालकर आग को बुझा दिया गया। आग लगने के कारण संभवत शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिबल सिंह यादव का कहना है कि फोन पर सूचना मिली थी कि सूर्य नमस्कार चौराहे पर एक कार में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल के साथ एक गाड़ी मौके पर भेजी थी लेकिन उससे पहले ही पूरी कार जलकर राख हो गई। कार में लग रही आग पर पानी डालकर बुझा दी गई थी, आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!