बुरहानपुर । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार रात बुरहानपुर पहुंच रहे हैं। वे बुधवार सुबह दस बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मंडलम व सेक्टरों की बैठक को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम इंदिरा कालोनी के परमानंद गोविंदजी वाला आडिटोरियम में सुबह 11 बजे से होगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टांक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने कमर कस ली है। कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिलों में भेजा जा रहा है। इसके अलावा दिग्विजय सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
जिले में चुनाव की तैयारी को लेकर होने वाली कांग्रेस की इस बैठक में प्रदेश के पूर्व गृह व जेल मंत्री बाला बच्चन सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस बार कांग्रेस की नजर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर है। वर्तमान में बुरहानपुर विधानसभा में कांग्रेस के बागी ठा. सुरेंद्र सिंह विधायक हैं, जबकि नेपानगर सीट से जीतीं भाजपा विधायक सुमित्रा कास्डेकर पूर्व में कांग्रेस से विधायक बनी थीं।