उमरिया। प्रदेश के सवा दो लाख से ज्यादा युवाओं को स्व-रोजगार के लिए दो हजार 224 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को उमरिया में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम से कर रहे हैं। वहीं, लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने उमरिया में हुए हादसे के कारण स्वागत कराने मना कर दिया और कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में एक हजार 309 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना में सिंगल क्लिक के माध्यम से 271 करोड़ रुपये का अनुदान वितरित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा। योजना में अब तक 44 लाख 27 हजार 355 युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए। जबु उमरिया जिले के एक गरीब परिवार के सदस्य मोहन बर्मन ने अपने बच्चों के इलाज के लिए गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मोहन बर्मन के दो बच्चों को अच्छे से अच्छा इलाज कराने निर्देस दिए।