नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्से में भीषण गर्मी (Summer) पड़ रही है। वहीं शनिवार सुबह दिल्ली का मौसम अचानक (Delhi Weather) बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया, बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर से गुजरा है। इस कारण दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता (Rainfall) की बारिश हुई। इस दौरान 40-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली।
खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। दिल्ली हवाई अड्डा के मुताबिक, फ्लाइट्स की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
स्कायमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आँधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची पर्वत चोटियों पर एक या दो जगहों पर बर्फबारी संभव है।
सिक्किम, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।