उज्जैन। उज्जैन महाकाल लोक में तेज हवा और आंधी के चलते खंडित हुई मूर्तियों पर प्रदेश में सियासत तेज होती जा रही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के जांच दल गठित करने के बाद अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। दिग्गी ने कहा कि अब महाकाल के नाम पर भाजपा पैसे खां गई। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसमें भाजपा ने भ्रष्टाचार ना किया हो। उज्जैन के महाकुंभ में घटिया निर्माण किया और अब 750 करोड़ से बना महाकाल लोक कॉरिडोर की मूर्तियां तेज हवा से उड़ गई। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
दिग्गी ने आगे कहा कि कांग्रेस विधायक महेश परमार का लोकायुक्त में जांच के लिए अनुरोध सही निकला। भगवान शिवजी की मूर्ति तेज हवा में खंडित हो गई। निर्माण किसने किया था? गुजरात की कंपनी ने। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा कि यह आपके लिए शुभ संदेश नहीं है। अब इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्पष्टीकरण लेंगे? मध्य प्रदेश में कोई भी योजना नहीं है, जिसमें भ्रष्टाचार ना हुआ हो। अब महाकाल के नाम पर भी भाजपा पैसे खां गई।
बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि ऐसी प्राकृतिक आपदा की स्थित में जहां तेज आंधी तूफान में तीन लोगों की मृत्यु हुई हो। लोग घायल हुए हो हो। वहां कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों के साथ खड़े होने के बजाए राजनीति कर रही है और बिना किसी तथ्य को सामने रखे सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रही है
।