18.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

नगर पालिका के कार्यालय में लगी आग, बाल-बाल बचे SDM

Must read

शहडोल। नगर पालिका परिषद कार्यालय शहडोल में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार्यालय परिसर में अचानक आग लग गई। कार्यालय में ऊपर जाने के रास्ते में सीढ़ी के पास बने बिजली के मेन स्विच के पास भड़की आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। पूरे परिसर में धुआं भर गया।

 

उस समय कार्यालय परिसर के ऊपरी मंजिल में एसडीएम की मौजूदगी में बीएलओ की निर्वाचन संबंधी बैठक चल रही थी। कार्यालय में अध्यक्ष सहित अधिकारी और नागरिक मौजूद थे। अचानक लगी आग से पूरे परिसर में धुआं भर गया। दम घुटने जैसी स्थिति बन रही थी। सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आपाधापी का माहौल हो गया। लोग बचाव में गैलरी और छत पर जा चढ़े। अफरा-तफरी के बीच आग बुझाने का प्रयास किया गया।

 

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगते ही कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर स्थित फायर सिलेंडर लेकर कर्मचारी ने आग बुझाने का प्रयास किया। लपट और धुआं के कारण सफलता नहीं मिली। कार्यालय परिसर के नीचे मौजूद फायर कर्मचारी रोशन यादव फायर सिलेंडर लेकर दौड़े। नीचे की ओर से फायर सिलेंडर से आग बुझाने में सफलता पाई। हालांकि, तब तक क्विक रेस्पॉन्स वाहन पहुंच चुका था।

 

आग लगने की घटना उस समय हुई जब कार्यालय की बैठक हाल में सोहागपुर एसडीएम प्रगति वर्मा बीएलओ की निर्वाचन संबंधी बैठक ले रही थी। निचले तल में अचानक लगी आग से हॉल में भी धुआं भर गया। आपाधापी में लोग इधर-उधर भागने लगे। उनके साथ मौजूद अन्य अधिकारी भी ऊपरी तल पर फंसे रहे।

इस घटना के बाद नगर पालिका कार्यालय में एग्जिट गेट की कमी नजर आई। आग भड़कने और कार्यालय में धुआं भरने के दौरान जब लोगों ने बाहर निकालने का प्रयास किया तो सीढ़ी के पास तो आग लगी थी। वहां से निकलना मुश्किल था। दूसरा रास्ता बैठक हॉल से होकर नीचे की ओर है लेकिन उसमें चैनल गेट में लगा ताला जंग खाकर पुराना हो चुका था। वह खुल नहीं रहा था। वहां लोगों ने किसी तरह ताला तोड़ा, तब तब एसडीएम और अन्य लोग बाहर निकल सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!