ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कल 6 जून को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में देश के गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सहित चार प्रदेशों के राज्यपाल और 6 राज्यों के सीएम सहित, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विवाह समारोह में शामिल होने के दौरे को लेकर ग्वालियर में अलर्ट है। जिसको को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें VVIP और VIP मूवमेंट की जानकारी आपस में शेयर की गई। और सुरक्षा के साथ अन्य कार्यों की संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व ADG ग्वालियर जॉन डी श्रीनिवासन ने जिम्मेदारियां सौंपी।
भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी का विवाह समारोह ग्वालियर के व्यापार मेला प्राधिकरण मैदान में कल 6 मई को संपन्न होने जा रहा है। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के आने की सूचना मिली है। जिसके चलते पुलिस व प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं जिसको लेकर कलेक्टर एडीजी व पुलिस अधीक्षक ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसमें पुलिस जिला प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे साथी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के आने की भी सूचना प्रशासन को मिली है ऐसे में ग्वालियर शहर हाई अलर्ट मोड पर है। VIP मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने मास्टर प्लान बनाया है ।ADG, और SP, ने पुलिस अधिकारियों VIP मूवमेंट के दौरान शहर के सभी चेकिंग पॉइंट और नाकों पर सतर्कता बढ़ाने, होटल, धर्मशाला में नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए।