ग्वालियर। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने देश में विपक्ष द्वारा की जा रही एकता के प्रयासों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विपक्ष की तुलना, सांप, बिच्छू नेवला, केकड़े से की है। सीएम धामी ने कहा, जिस तरह बरसात के भय से सांप, बिच्छू, नेवला केकड़ा एक हो जाते हैं, ऐसा ही विपक्ष है। मोदी जी के डर से विपक्ष में एकता दिखाई दे रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर जिले में पहुंचे धामी ने मीडिया से बात करते हुए यह रहस्योद्घाटन भी किया कि एमपी से उनका पुराना रिश्ता है और बचपन में उनकी शिक्षा-दीक्षा एमपी में ही हुई है।
धामी ने शिवराज सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके कारण ही मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से, विकासशील राज्य बना। सीएम धामी ने कहा, हिंदुस्तान के अग्रणी राज्यों में मध्यप्रदेश का स्थान आया। उनका दावा है कि अगली बार भी मध्यप्रदेश में BJP की सरकार बनेगी