15.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

राजघाट पहुंचकर PM मोदी ने गाँधी जयंती पर किया याद

Must read

आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती के दिन देश-दुनिया के लोग उन्हें याद कर रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सभी ने महान हस्तियों को याद करते हुए ट्वीट किया है महात्मा गांधी को याद करते हुए जहां राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा, वहीं पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि गांधी के विचारों का पालन करके देश समृद्ध बनेगा|

आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्‍प लें कि हम सत्‍य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्‍ट्र के कल्‍याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्‍वच्‍छ, समृद्ध, सशक्‍त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन. भारत माता के उस महान सपूत ने अभूतपूर्व समर्पण और सत्यनिष्ठा से देश की सेवा की. हरित क्रांति व श्वेत क्रांति में मूलभूत भूमिका और युद्धकाल में सुदृढ़ नेतृत्व के लिए सभी देशवासी उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हैं| 

‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें याद करता हूं. बापू ने अपने पूरे जीवन में मानव जाति को सत्य, प्रेम और निस्वार्थ सेवा का रास्ता दिखाया. उनका अंत्योदय का विचार पंक्ति में आखिरी व्यक्ति तक के विकास की बात करता था हम प्यारे बापू को गांधी जयंती पर नमन करते हैं. उनके विचारों और जीवन से काफी कुछ सीखा जा सकता है. आशा है बापू के विचार समृद्ध और दयावान भारत को बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे|  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!