कांग्रेस बोली- सरकार गिराने वाले गद्दार सिंधिया की कांग्रेस में नहीं होगी वापसी

उज्जैन। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने अमर उजाला से विशेष चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए हैं और वहां उनका दम घुट रहा है, उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। वे लोग फिर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

 

 

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के जवाब में गुड्डू ने कहा कि कमलनाथ जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो अन्य पार्टी से कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे, उनकी बजाय पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को ही इस बार टिकट दिया जाएगा। मैं कांग्रेस पार्टी को एकजुट और मजबूत बनाने का प्रयास कर रहा हूं, जिसका प्रतिफल ही है कि 19 जून 2023 को महिदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आमसभा को संबोधित करने आने वाले हैं, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक किए गए भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे और बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल करवाएंगे।

 

धर्म के नाम पर भारतीय जनता पार्टी सिर्फ दिखावा करती है, छह महीने बाद जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में चल रही सशुल्क दर्शन व्यवस्था को समाप्त करेंगे। हमारी सरकार बनने के बाद न तो कोई गर्भग्रह में दर्शन करने का और अतिशीघ्र दर्शन का कोइ शुल्क नहीं लगेगा। पैसे देकर कोई वीआईपी दर्शन भी नहीं होंगे। सभी को समान रूप से बाबा महाकाल का आशीर्वाद मिले, ऐसी व्यवस्था की जाएगी।

 

प्रेमचंद गुड्डू ने कहा, मध्यप्रदेश सरकार इन दिनों लाड़ली बहना योजना के नाम पर जमकर वाहवाही लूट रही है। लेकिन यह योजना भी लोगों के महिलाओं के साथ एक छलावा ही है, क्योंकि लाड़ली बहना योजना के शुरू होते ही वह महिलाएं जिनके खातों में अब तक अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रतिमाह राशि पहुंचती थी। उसे बंद कर सिर्फ 1000 ही खाते में डाले जा रहे हैं, जबकि होना तो यह चाहिए था कि जिन महिलाओं को पूर्व से किसी योजना का लाभ देकर प्रतिमाह 600 रुपये दिए जा रहे थे, उनके खाते में पुरानी योजना के 600 रुपये के साथ लाड़ली बहना योजना के 1000 रुपये मिलाकर कुल 1600 रुपये प्रति माह की राशि डाली जानी थी। लेकिन 1600 रुपये के बजाय सिर्फ 400 बढ़ाकर खातों में 1000 रुपयों की राशि डाल दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी बहनों के खातों में 1000 रुपये की राशि तो डाल नहीं पाए और बड़ा चलाकर 2000, 3000 प्रतिमाह देने की बात कह रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!