सागर। सागर जिले में वनरक्षक को चार हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। वनरक्षक ने फर्नीचर की दुकान का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र देने के एवज में आवेदक से 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार सागर जिले के दक्षिण वन मंडल सागर कार्यालय की राजस्व शाखा में पदस्थ वनरक्षक को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है। आवेदक वीरेंद्र निवासी देवरी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि फर्नीचर की दुकान के रजिस्ट्रेशन करने के लिए उसने दक्षिण वन मंडल कार्यालय में आवेदन किया है। दुकान का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र देने के एवज में वनरक्षक राजकुमार मौर्य राजस्व शाखा कार्यालय दक्षिण वन मंडल ने 10 हजार की रिश्वत की मांग की। आवेदक की शिकायत सही पाई गई थी। इसके बाद दोपहर में लोकायुक्त की टीम ने दक्षिण वन मंडल कार्यालय जाकर कार्रवाई की। आवेदक वीरेंद्र ने जैसे ही 4 हजार की रिश्वत आरक्षक राजकुमार को दी। वैसे ही लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरक्षक़ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।