युवती को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

बालाघाट। युवती के प्यार में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतारा है। दो सगे भाई एक युवती से प्रेम करते हैं। इस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवती का झुकाव छोटे की तरफ अधिक होने के कारण बड़ा भाई, छोटे भाई का दुश्मन बन गया और एक दिन अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। मामला रामपायली थाना के ग्राम लिंगमारा का है।

 

लिंगमारा के पास स्थित श्रीराम बालाजी मंदिर के पास 21 व 22 जून की दरमियानी रात रामपायली पुलिस ने मासूम पिता रामलाल उपवंशी उम्र-18 निवासी ग्राम दीनी का खून से लथपथ शव बरामद किया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। 36 घंटे चली तफ्तीश और पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित शिवशंकर पिता रामलाल उपवंशी उम्र-22 को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड के खुलासे में थाना प्रभारी सुनील बनौरिया, कार्य सउनि सुनील पंचाले, कार्य प्रआर विवेक ठाकरे, नीरज सनौडिया, शिवजीत भदौरिया आदि का अहम योगदान रहा।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपायली सुनील बनौरिया द्वारा विवेचना शुरू की गई। श्री बनौरिया ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया और मौके से हत्या में प्रयुक्त हथोड़े का जब्त किया। आरोपित की पतासाजी के संबंध में मृतक के स्वजन, रिश्तेदारों, पड़ोसियों से पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर मृतक मासूम के बड़े भाई शिवशंकर को संदिग्ध मानकर पूछताछ की गई, जिसमें हत्या करना कबूल किया। आरोपित ने बताया कि वह और उसका भाई मासूम नागपुर में काम करते थे। वहां एक मजदूर युवती से दोनों प्रेम करने लगे। युवती का झुकाव मृतक मासूम की तरफ ज्यादा रहता था, जिसके कारण शिवशंकर मासूम से वैमनस्यता रखता था। रास्ते से हटाने के लिए आरोपित शिवशंकर ने अपने ही छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!