ग्वालियर। शनिवार को ग्वालियर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को सांप, बिच्छू और बंदर कहां था। सीएम शिवराज के इस बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान विपक्ष को सांप बिच्छू और बंदर कह रहे हैं।शिवराज बौखलाए हुए हैं। उनके पास कुछ बचा नहीं है उनके पास पुलिस प्रशासन और पैसा है
वहीं कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जिस कांग्रेस ने जनता के साथ पूर्ण रूप से विश्वासघात किया। जिस कांग्रेस ने जनता की राशि के साथ भ्रष्टाचार किया है। कौन बौखलाया हुआ है। कांग्रेस के प्रति उत्तर से यह स्पष्ट हो जाता है। अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से यह भी कहा कि प्रदेश में शिवराज और नरेंद्र मोदी जी की डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती है। बीजेपी ने घोषणायों को धरातल पर उतारा है। प्रदेश में लगातार विकास की सौगातें प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है।