जबलपुर। रानी कमलापति से चलकर जबलपुर पहुंचने वाली वंदे भारत ट्रेन के स्वागत की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंगलवार की सुबह 10.45 बजे वंदे भारत ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना की गई। जबलपुर स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन के आगमन की सभी तैयारी पूर कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, पिपरिया, करेली, गाडरवारा में वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज पांच वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया। जिसमें से दो ट्रेन रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से रवाना की गई। वहीं तीन ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गए हैं। आज 500 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं इनमें भोपाल के कई स्कूलों की बच्चे भी हैं जिन्हें रानी कमलापति से इटारसी रेलवे स्टेशन तक ले जाया जाएगा। वही यात्री जबलपुर तक का सफर करेंगे । ट्रेन का स्वागत नरसिंहपुर, पिपरिया, श्रीधाम गाडरवारा, और नर्मदा पुरम में किया जाएगा। ट्रेन लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।